छत्तीसगढ़

06 मई को खुलेंगे बद्री नाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के कपाट भक्त करेंगे दर्शन पूजन

06 मई को खुलेंगे बद्री नाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के कपाट भक्त करेंगे दर्शन पूजन

सहसपुर लोहारा

शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडीया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि आज प्रातः बद्रीनाथ जी के मुख्य पुजारी ईश्वरीप्रसाद नम्बूदरी का ज्योतिर्मठ के प्रतिनिधियों द्वारा अभिनन्दन किया गया ,
06 मई को प्रातः 9:30 बजे भगवान बद्री विशाल के कपाट खोलने के लिए शंकराचार्य जी की गद्दी रवाना होगी ।
१००० रोट द्वारा विष्णुसहस्रनाम से नृसिंह भगवान का अर्चन कर प्रसाद बांटा गया ।
ज्ञातव्य हो कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामि: स्वरूपानन्द: सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि स्वामि: श्रीः अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार आज प्रातः ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने
नृसिंह भगवान की पूजा सम्पन्न किया । विश्वकल्याण की कामना से ये पूजा सम्पादित की गई ।
बद्रीनाथ मन्दिर के धर्माधिकारी भुवनचन्द्र उनियाल के आचार्यत्व में ये महत्वपूर्ण अनुष्ठान सम्पन्न हुए ।
इस अवसर पर देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नम्बूरी , वेदपाठी रवीन्द्र भट्ट , पूर्ववेदपाठी कुशलानन्द बहुगुणा , शिवानन्द उनियाल, अभिषेक बहुगुणा , दिनेशचन्द्र सती, पवन पाठक , मनीषा सती , अरुणा नेगी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button