Uncategorized
प्रत्युषा फाउंडेशन के बैनर तले अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बच्चो संग मनाया ,”बचपन मेरा बचपन “
रायपुर छत्तीसगढ़ अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रायपुर की प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर कुशलपुर में बच्चो को पारंपरिक अक्षय तृतीया का त्यौहार में मिट्टी से बने गुड्डे – गुड़ियों का और सेव बूंदी का वितरण किया साथ में उन्हें बताया की आज के दिन इन गुड्डे गुड़ियों का विवाह किया जाता है और शादी में दिए जाने वाले मिठाई सेव और बूंदी जिसे एक अमीर से सामान्य व्यक्ति भी खुशी से खाते खिलते है हमारी संस्कृति से अवगत बच्चों के चेहरे में इन गुड्डे गुड़ियों को पा कर बहुत खुश हुए और कहा आज हम इसी से खेलेंगे मोबाइल में गेम नही खेलेंगे भी कराया संस्था की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा चन्द प्रकाश सोनी ,संगीता साउके ,प्रतिमा बारीक आशा श्रीवास्तव ,सीमा साहू , मीनू जसवाल बेबी कनक साहू आदि उपस्थित थे