नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु 15 मई के पूर्व प्रस्ताव आमंत्रित Proposals invited before May 15 for establishment of drug de-addiction center
नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु 15 मई के पूर्व प्रस्ताव आमंत्रित
नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु 15 मई के पूर्व प्रस्ताव आमंत्रित
बिलासपुर, 02 मई 2022
छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग, रायपुर द्वारा नशा पीड़ितों के उपचार के लिए 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति केंद्र) की स्थापना करने निर्देशित किया गया है। मादक द्रव्यों एवं पदार्थाें के उपयोग की रोकथाम, नशा पीड़ितों को नशामुक्त करने तथा नशा के दुष्परिणामों के प्रति जनचेतना विकसित करने के लिए 15 बिस्तरों के नशामुक्ति केंद्र की स्थापना सामान्यतः शासकीय चिकित्सालयों अथवा जिला मुख्यालयों में उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है। नशामुक्ति कंेद्र खोलने समाज कल्याण विभाग से विभागीय मान्यता एवं अनुदानित संस्थाएं नशामुक्ति केंद्र का प्रस्ताव 15 मई 2022 के पूर्व विभागीय वेबसाईट
http://sw.cg.gov.in
में अपलोड कर हार्ड कापी की एक प्रति कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, जिला-बिलासपुर में जमा कर सकते है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583