छत्तीसगढ़

अक्ती तिहार पर 3 मई को कृषि महाविद्यालय में होगा समारोह Ceremony will be held in Agriculture College on May 3 on Akti Tihar

अक्ती तिहार पर 3 मई को कृषि महाविद्यालय में होगा समारोह
जिले के प्रमुख गौठानो को आयोजन से जोड़ा जाएगा
कृषक प्रशिक्षण व संगोष्ठी का भी होगा आयोजन

बिलासपुर 02 मई 2022

छत्तीसगढ़ की समृद्ध और गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयासों के तहत इस वर्ष पहली बार कृषि व जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 03 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर अक्ती तिहार का आयोजन बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मर्यादित अपेक्स बैंक के अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री. बैजनाथ चंद्राकर शामिल होंगे। अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल सदस्य श्री आनंद मिश्रा रायपुर करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि एवं किसान शामिल होंगे।
अक्ती तिहार पर 03 मई को सुबह 11.30 बजे बीज एवं माटी पूजन कार्यक्रम समारोह का शुभारंभ कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के सभागार में होगा। छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना के अंतर्गत स्थापित जिले के प्रमुख गौठानो को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। गौठान समितियों, स्व-सहायता समूह की सहभागिता भी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित की जाएगी। आयोजन में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि सहकारिता, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य पालन विभाग का सहयोग रहेगा।
बीज, लघु कृषि यंत्रों व औजारों का होगा वितरण –
इस अवसर पर कृषको, गौठान समितियों वह स्व सहायता समूह के सदस्यों को विभिन्न खाद्यान्न-दलहन, तिलहन, सब्जी,चारा आदि फसलों के बीज व पौध सामग्री, विश्वविद्यालय द्वारा विकसित व प्रचलित लघु कृषि यंत्रों तथा औजारों का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रदर्शनी, कृषक प्रशिक्षण व कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button