मोटर पम्प खरीदी घोटाला: सिंघनपुरी सचिव निलंबित, सरपंच-सचिव से होगी 3 लाख 7 हजार 130 रुपए की वसूली Motor pump purchase scam: Singhanpuri secretary suspended, sarpanch-secretary will recover Rs 3 lakh 7 thousand 130
*मोटर पम्प खरीदी घोटाला: सिंघनपुरी सचिव निलंबित, सरपंच-सचिव से होगी 3 लाख 7 हजार 130 रुपए की वसूली*
कवर्धा, 2 मई 2022। जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में पूर्व सरपंच एवं शिकायतकर्ताओं के द्वारा सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के विरूद्ध मोटर पम्प एवं अन्य कार्यो में की गई अनियमितता के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था। जिसकी जांच के लिए जिला स्तरीय जांच समिति गठित की गई। जांच में सरपंच और सचिव के द्वारा अनिमितता की पुष्टी होने पर जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम के द्वारा श्री जोहन लाल साहू सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री चितराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के विरूद्ध निलंबन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला को प्रकरण प्रेषित किया गया है। ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के सरपंच एवं सचिव के द्वारा बिना कार्य कराये गये राशि 3 लाख 7 हजार 130 रूपये आहरण कर प्रभक्षण करने के कारण उक्त राशि वसूली के लिए प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला को प्रेषित किया गया है।