Uncategorized

सीएम बघेल के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर काम पर लौटी मितानिनों ने दी जानकारी

धमतरी- जिला मितानिन संघ की जिला अध्यक्ष अनीता ध्रुव और सचिव सेविका पटेल, स्वस्थ पंचायत समन्वयक ओमेशवरी साहू,, मितानिन प्रशिक्षक चित्ररेखा साहू ने अपने ने कलेक्टर और सीएमएचओ, नोडल अधिकारी, जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम जिला अधिकारी और समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी नगरी, कुरूद, गुजरा, मगरलोड को लिखित आवेदन पत्र में अपने कार्य में वापस जाने की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों को सरकार गंभीरतापूर्वक सुनेगी। इसके बाद ही हड़ताल खत्म किया गया।

*मितानिन संघ की 5 सूत्रीय मांगें*

1. मितानिन को दिए जाने वाले राज्य अंश 75% से बढ़ाकर 100% किया जाए मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर को 100% राज्य अंश दिया जाए
2. चुनाव के पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त प्रति मितानिन प्रति महीने रु 5000 देने का वादा किया उसे पूरा किया जाए
3. मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है उसमें भी राशि दिया जाए
4. मितानिन मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक और स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर का मासिक भविष्य निधि राशि जमा किया जावे और मितानिन की मृत्यु हो जाने पर नई चयन प्रक्रिया में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए
5. मितानिन की शिकायत संबंधी जांच और निराकरण में एसएचआरसी के साथ बीएमओ बीसी डीसी और संगठन के लोगों को शामिल किया जाए ।

Related Articles

Back to top button