Uncategorized

उपसंचालक सहारे को सेवानिवृत्त होने पर दी गई आत्मीय विदाई,

जांजगीर-चांपा, – जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-चांपा में पदस्थ वरिष्ठ उप संचालक श्री एम. आर. सहारे को सेवानिवृत्त होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-चांपा द्वारा उन्हें आत्मीय विदाई दी गई जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर के कर्मचारियों द्वारा उन्हें साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई सहारे गत सवा दो वर्षों से जांजगीर में पदस्थ रहे सहारे ने इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों द्वारा शासकीय कार्यों के निष्पादन में उन्हें मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा श्री सहारे के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर सहायक ग्रेड-3 श्री देवेन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ छायाचित्रकार गोपाल दुबे, वाहन चालक श्री शिवशंकर चौहान, कंप्यूटर आपरेटर श्री मनीष सूर्यवंशी, श्रीमती बिजमा राजपूत उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button