उतई में आम बाजार के दिन भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने सौपा ज्ञापन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-29-at-10.28.32-PM.jpeg)
उतई / भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु के नेतृत्व में उतई नगर पंचायत के आम बाजार के दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी उतई को आज ज्ञापन सौंपा गया । सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि नगर पंचायत उतई में प्रत्येक शुक्रवार को सप्ताहिक आम बाजार लगता है, उस दिन पूरे नगर क्षेत्र में भीड़ भाड़ का माहौल रहता है जिससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या रहती है उस दौरान बड़ी-बड़ी हैवी ट्रक वहां से गुजरते हैं, जिससे ट्रैफिक की स्थिति बहुत ही गंभीर हो जाती है, कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है इस दुर्घटना की सम्भावना से निजात दिलाने शुक्रवार आम बाजार के दिन बड़ी और हैवी गाड़ियों को संध्या 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक 3 घंटे नगर में प्रवेश ना देकर इस समस्या से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है, ज्ञापन की गंभीरता के मद्देनजर उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने तत्काल दो आरक्षक तैनात करने की और स्टापर लगाने की बात कही और इस समस्या का तत्काल निराकरण किये जाने का आश्वाशन दिया । ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू,व्यपारी प्रकोष्ठ संयोजक रूपेश पारख,पुकेश्वर साहू,राजू देवांगन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें ।