छत्तीसगढ़

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कोनी, बिलासपुर, दिक्षांत समारोह समारोह 2022 में तख़तपुर टिकरीपारा निवासी गुलाब सिंह ठाकुर

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कोनी,
बिलासपुर, दिक्षांत समारोह समारोह 2022
में तख़तपुर टिकरीपारा निवासी गुलाब सिंह ठाकुर की पुत्री पूजा राजपुत को संस्कृत एम. ए.
संस्कृत (सेमेस्टर) सब- 2020-21 में विश्व विद्यालय स्तर
पर प्रथम आने पर गोल्ड मेडल एवं
प्रशस्ति पत्र (Degrte) कुलसचिव
प्रो. बाजपेयी द्वारा
प्रदान किया। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव सुधीर शर्मा, सहायक कुल सचिव प्रदीप सर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राजपुत क्षत्रिय समाज
केन्द्रिय अध्यक्ष दारा सिंह राजपुत एवं
उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर को
विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया था
इस अवसर पर गुलाब सिंह ठाकुर ,माँ प्रतिमा राजपूत भी उपस्थित रही।
पूजा राजपूत प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही है।
संस्कृत में उपाधि व गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर तख़तपुर नगर के सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

|

Related Articles

Back to top button