खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क तक फैलाया इंद्रिरा मार्केट सहित मुख्यमार्गों के सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार करने वालों के खिलाफ निगम अमला ने की कार्रवाई
निरंतर जारी रहेगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
दुर्ग। नगर पालिक निगम।शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट सहित मुख्य मार्गों पर सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार करने वालों के खिलाफ गुरुवार को निगम अमला ने कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए पहुंचे निगम अमला ने अतिक्रमण कारियों की फ़ोटो व वीडियोग्राफी करवाई और उसके बाद सड़क पर फैलाकर रखे गए सामानों को हटवाया गया। इंदिरा मार्केट क्षेत्र में कारोबार सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार कर रहे हैं। इसके वजह से बाजार के भीतर व मुख्य मार्ग पर आवागमन को लेकर दिक्कत हो रही है। गुरुवार को निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम का बाजार विभाग व अतिक्रमण तोड़ू दस्ता इंदिरा मार्केट पहुंचा।निगम कर्मचारियों ने इंदिरा मार्केट सहित प्रेस काम्प्लेक्स एरिया,मार्केट क्षेत्र स्टेशन रोड न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क किनारे कब्जा कर सड़क तक सामान फैलाकर कारोबार करने वाले बाहर समान रखे सभी व्यापारियों की फ़ोटो व वीडियोग्राफी करवाई गई। इसके बाद उक्त व्यापारियों द्वारा फैलाकर रखे गए सामान को हटवाया गया। निगम की सख्ती को देखते हुए कुछ कारोबारी अपना सामान स्वयं हटाने लगे।इस दौरान निगम के अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि सामान दुकान से बाहर फैलाकर न रखे और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में निगम प्रशासन को सहयोग करें उन्होंने कहा कि निरन्तर जारी रहेगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही। कार्यवाही के मौके पर अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार विभाग के प्रभारी अधिकारी थानसिंग यादव, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव,भुवान दास साहू/ जनसंपर्क विभाग राजू बक्शी

Related Articles

Back to top button