शांति फाउंडेशन कोण्डागांव द्वारा जनसेवा का कार्य, जिसमें जनभागीदारी महत्वपूर्ण होगी
✍Rajeev Gupta
कोंडागांव ।
शांति फाउंडेशन के द्वारा शहर के सभी नागरिकों को सुचित किया जाता है कि आप अपने घरों के छोटे से बड़ों के अनउपयोगी कपड़े, जुते चप्पल, चादर जैसे समान जो उपयोग में लिया जा सकता है हमें दे उसे आश्रय स्थल पर पहुंचा देवे ताकि आप लोगो के सहयोग से हम उन लोगों तक कपड़ा जुता चप्पल चादर पहुंचा सके जिनके पास पहनने को कपड़ा नहीं है, पैरों पे चप्पल नहीं है, ठंड से बचने को चादर नहीं है। आप का एक कदम हमारे लिए सरहानिय है आप के घर के अनउपयोगी समान जो कुछ लोगों के काम आ सके थाना के पिछे आश्रय स्थल पर छोड़ने की कस्ट करें।
सम्पर्क नम्बर छोटू सलाम शांति फाउंडेशन कोषाध्यक्ष 7000818683, पिला मरकाम 7987351325, विजय नेताम 9399824085, लालू मरकाम 8085880717, प्रभात कोराम 9827877299, यह कार्य जिला कलेक्टर और नगरपालिका सीएमओ के विशेष सहयोग से किया जा रहा है।