बीएसपी में ज्ञान साझाकरण सत्र आयोजित सीजीएम ने कोक ओवन विभाग में युवा कर्मचारियों के साथ अपने वृहद अनुभवों को किया साझा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/sajha-karan.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग एसईडी और मानव संसाधन विकास विभाग एचआरडी के सहयोग से कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग द्वारा मुख्य महाप्रबंधक सीओ एंड सीसीडी जी ए राव के ज्ञान और अनुभव को साझा करने के लिए ज्ञान साझाकरण सत्र आयोजित किया गया। श्री राव अगले महीने संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन 26 अप्रैल 2022 को एचआरडी के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में सीओ एंड सीसीडी, एसईडी और एचआरडी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
ज्ञान साझाकरण सत्र का कार्यक्रम रासायनिक खतरों का परिचय और केस स्टडी के साथ, फैक्ट्री अधिनियम की प्रासंगिक धारा, सीमित स्थान के खतरों और शमन, सीओ एंड सीसीडी में आपातकालीन स्थितियों को संभालने के अनुभव के साथ पूरे स्टील प्लांट से केस स्टडी पर आधारित था। संयंत्र के कोकओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने पहली बार पुरानी और युवा पीढ़ी के बीच ज्ञान के अंतर को कम करने के लिए इस तरह के सत्र के आयोजन की पहल की है।
श्री राव ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए एक-एक करके वास्तविक केस स्टडीज, नियर मिस केस, दुर्घटनाएं, ब्रेकडाउन के उनके अपने अवलोकन सहित ऐसे प्रस्तुत किया कि सभी प्रतिभागी पूरे सत्र में लीन थे। प्रतिभागियों ने इस तरह की और सत्र आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
सत्र के समापन में सीजीएम एचआरडी एंड बीई संजय धर ने, मुख्य महाप्रबंधक सीओ एंड सीसीडी जी ए राव के समृद्ध और विशाल ज्ञान को न केवल युवा पीढ़ी बल्कि पूरे कोक ओवन और स्टील बिरादरी से साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एसईडी श्री अजय टल्लु और डीएसओ सीओ एंड सीसीडी बी सी मंडल द्वारा किया गया।