छत्तीसगढ़

भाजपा की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित

कोंडागांव। नववर्ष के आगमन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नवगठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को संदोनार मे आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा की अध्यक्षता में एवं जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यसमिति मे जिला व समस्त मंडल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

परिचयात्मक उद्बोधन के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का जिला प्रभारी से परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 10 मंडलों मे विगत दिनों सम्पन्न अखिल भारतीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भाजपा के इतिहास, विचारधारा व रीति नीति से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है जिससे प्रशिक्षु जनों मे नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है जो उनमें व्यक्तित्व विकास, सेवा भावना व अनुशासन लाएगा ।

जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने सभी को नव वर्ष कि बधाई देते कहा कि छत्तीसगढ़ के शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ के लोगो की खुशहाली का जो सपना देखा था वह सपना पूरा करने के लिए हमे अंत्योदय का प्रण लेकर सेवा भाव से जुटे रहना होगा । पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के 15 वर्षो के कार्यकाल की हमारी सरकार ने देशभर में छत्तीसगढ़ को एक विशिष्ट पहचान दिलाई । विकास के नए आयामों को छूने मे हम सफल रहे । अब जब हम विपक्ष मे है तो हमारी जिमेदारी दुगुनी हो चली है । इसलिए प्रदेश संगठन से मिले प्रत्येक दायित्व को पूरा करने हेतु जिला और मंडल से होते हुए नीचे तक सबको साथ जोड़कर, विश्वास मे लेकर, अंत्योदय के संकल्प को साकार करना है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने नव वर्ष कि बधाई देते कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को नवाचार का निर्माण करने एवं देश के लिए काम करने पर जोर देना चाहिए । एक समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन को आगे ले जाता है, भाजपा की विचारधारा सेवा ही संगठन है, के आधार पर चलती है ।

मीडिया प्रभारी रौनक दीवान ने बताया कि प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से संगठन स्तर पर सुझाव मांगे, जिसमें जिला कार्यकारिणी सहित मंडल अध्यक्षों, नगर पालिका व नगर पंचायत पार्षदों, जिला व जनपद सदस्यों ने कई सुझाव दिए । मंच संचालन महामंत्री तरुण साना ने किया व बैठक प्रभारी कार्यालय मंत्री दयाराम पटेल थे। कार्यक्रम समापन जिला उपाध्यक्ष झाड़ी राम सलाम ने आभार व्यक्त कर किया।

इस प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक दौरान अल्पसंख्यक आयोग की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया खान,जिला महामंत्री आकाश मेहता, संतोष कटारिया, धनराज मालू, गोपाल दीक्षित, बाल सिंह बघेल, चंदन साहू, ओम प्रकाश टाओरी, जैनेन्द्र ठाकुर, हेम कुंवर पटेल, जस्केतू उसेंडी सहित बड़ी संख्या में जिला, मंडल, मोर्चा प्रकोष्ठ, नगरीय निकाय व पंचायत पदाघिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button