Uncategorized

*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने ग्रामीण क्षेत्रों मूलभूत सुविधाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों से ली जानकारी*

बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने जिला स्तरीय सभी नोडल अधिकारियों से ग्राम पंचायत निरीक्षण का प्रतिवेदन के संबंध में चर्चा की। उन्होने ग्राम पंचायतों के भ्रमण दौरान पटवारियों की उपस्थिति एवं उनसे संबंधित कार्याें का पर्यवेक्षण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूल खुलनें एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति एवं उनके कार्याें का पर्यवेक्षण, राशनकार्ड/राशन दुकान खुलने एवं राशन वितरण की स्थिति, राजीव गांधी भूमिहीन कृषकों को भगतान की स्थिति, सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं में भुगतान की स्थिति, हेण्ड पम्पों की संख्या, नलजल योजना की स्थिति, हाट-बाजार क्लीनिक की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, गोबर खरीदी एवं भुगतान की स्थिति, मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति एवं पंचायतों में सचिव की उपस्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, पशुओं की चिकित्सा हेतु पशु चिकित्सक एवं दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य केन्द्र उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य अमले एवं दवाईयों की उपलब्धता, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत उपयोगी वृक्षों का रोपण आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधीश ने जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा कर पंचायत निरीक्षण की रिपोर्ट एवं फिडबैक लिया। पंचायत निरीक्षण के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। साथ ही उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। आने वाले समय मे संभावित मुख्यमंत्री प्रवास के तैयारियों की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा धनराज मरकाम, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हीरा गवर्ना, नवपदस्थ डिप्टी कलेक्टर कुमारी पिंकी मनहर, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button