छत्तीसगढ़

खीरसागर निषाद समाज में जिलाध्यक्ष बने एवं सचिव गीतकुमार निषाद

खीरसागर निषाद समाज में जिलाध्यक्ष बने एवं सचिव गीतकुमार निषाद

पिथोरा- दिनांक 24 अप्रैल 2022 को निषाद समाज भवन पिथौरा में जिला निषाद समाज का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु खीर सागर(सागर)निषाद को 85 मत, ओम प्रकाश निषाद को 70 मत दिलीप निषाद (समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा जिला उपाध्यक्ष ) को मात्र 37 मत तिलक निषाद को 26 मत प्राप्त हुवा ।इस तरह की खीर सागर निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 15 मतों से विजय हुवे। सचिव पद हेतु गीत कुमार निषाद विजय हुए , तथा कोषाध्यक्ष हेतु शत्रुघ्न निषाद विजय हुए, महिला अध्यक्ष प्रमिला निषाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जानकी निषाद से विजय हुए ।
निर्वाचन में चमन निषाद (पूर्व जिला) जिला महासमुंद रवि निषाद ,भगत निषाद , कांतु निषाद ,थानू निषाद ,बालमुकुंद निषाद, दाऊ लाल निषाद राजेंद्र निषाद, घसिया निषाद, मनीराम निषाद सुरेश निषाद केशव निषाद, उसकराम ,एवं समस्त निषाद जनों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button