Uncategorized

*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान के मुआवजा भुगतान के दिए निर्देश*

*(प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति बेमेतरा की बैठक सम्पन्न)*

 

बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति बेमेतरा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., लीड बैंक आफीसर सभी तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गण तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे, बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक 21 जनवरी 2022 के पालन प्रतिवेदन की जानकारी ली गयी। खरीफ 2021 में जिन 7356 कृषकों का बीमा आवेदन, बीमा कंपनी द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था, उन आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह में करने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। रबी मौसम 2021-22 में असामयिक वर्षा से हुई फसल क्षति के फलस्वरूप कृषकों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर क्षतिपूर्ति बीमा राशि के भुगतान की समीक्षा की गई इस संबंध में बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जा चुका है। परन्तु छ.ग. शासन से राज्यांश एवं केन्द्राश राशि का भुगतान नहीं मिलने के कारण क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। शासन से उपरोक्त राशि प्राप्त होते ही क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कृषकों के बैंक खाते में कर दिया जावेगा रबी मौसम 2021-22 में फसलों की कटाई पूर्ण हो चूकी है। फसल कटाई प्रयोग परिणाम शासन से प्राप्त होने पर सभी बीमा इकाईयों में प्राप्त उपज के आधार पर बीमा क्षतिपूर्ति राशि का अंतिम निर्धारण किया जाकर कृषकों को बीमा राशि का भुगतान किया जावेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ के तहत दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को बीमा की विशिष्टताओं से अवगत कराया जावेगा तथा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में सम्मिलित किया जावेगा। कलेक्टर द्वारा समय सीमा की बैठक में उपरोक्त कार्यों की प्रगति से प्रति सप्ताह अवगत कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button