नापतोल विभाग के अधिकारी और राइस मिल संचालक के बीच विवाद. अधिकारी पहुंचा उरगा थाना
*नापतोल विभाग के अधिकारी और राइस मिल संचालक के बीच विवाद. अधिकारी पहुंचा उरगा थाना*
कोरबा/उरगा
कोरबा के उरगा स्थित एक राइस मिल संचालक और नापतोल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के मध्य विवाद हो गया. बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. नापतोल विभाग के अधिकारी उरगा थाना पहुंच गए हैं.उन को इंसाफ दिलाने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना क़े पदाधिकारी उरगा पहुंच गए हैं
नापतोल विभाग अधिकारी का कहना है कि मैं व मेरा स्टाप आज उनका स्थित पार्वती राइस मिल के धर्म कांटा का निरीक्षण करने पहुंचे थे जोकि राइस मिल में लगे धर्म कांटा मानक नहीं था जिसके चलते उस को सील किया जा रहा था राइस मिल के संचालक ने अपने मामा को फोन पर सूचना देकर सारी स्थिति से अवगत कराया थोड़ी देर उपरांत राइस मिल संचालक के मामा उरगा स्थित पार्वती राइस मिल पहुंचे जहां पर नापतोल विभाग के अधिकारी के द्वारा कांटा घर में लगे मॉनिटर को जब्ती बनाकर कब्जे में ले रहे थे उसी दौरान राईस संचालक के मामा के द्वारा बातचीत शुरू हुई किसी तरह नापतोल विभाग के अधिकारी कांटा घर से बाहर निकल कर अपनी वाहन तक पहुंचे तब राइस मिल के संचालक के मामा के द्वारा अधिकारी को वाहन में बैठने नहीं दे रहे थे इसी बीच दोनों में झुमा झटकी हो गई तब नापतोल विभाग के अधिकारी को धक्का मुक्की के दौरान उन्हीं के ही वाहन से धक्का लगने के कारण चोट लग गई
सूत्रों की माने तो नापतोल विभाग के अधिकारियों को पहले से ही यह अंदेशा था कि पार्वती राइस मिल में कार्रवाई के दौरान इस प्रकार की नौबत आ सकती है इसलिए नापतोल विभाग के अधिकारी उरगा थाना से सुरक्षा हेतु अपने साथ पुलिस बल भी लेकर पहुंचे थे लेकिन अपनी ऊंची पहुंच की धौस दिखाकर वे लोग धमकाने लगे हैं और बात मारपीट धक्का-मुक्की तक पहुंच गई जिस पर नापतोल विभाग के अधिकारी का उरगा पुलिस ने मुलायाज करा कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं!
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583