अक्षय तृतीया पर रतनपुर में होगा निःशुल्क सामूहिक विवाह के साथ बटुको का उपनयन संस्कार

रतनपुर-अक्षय तृतीया के अवसर पर महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा विगत 20 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा। इस विवाह कार्यक्रम में शामिल नव दंपतियों को ट्रस्ट द्वारा बर्तन, जेवर, कपड़े, सुहाग का सामान सहित पूजा पाठ की सामग्री व मंडप के नीचे का समस्त सामान निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। प्रबंधन द्वारा सामूहिक विवाह के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 रखा गया है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी अहर्ता पूर्ण करें वाले परिवार ही सामूहिक विवाह समारोह में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ विवाह में सम्मिलित होने वाले वर एवं वधु की नवीनतम फोटो,जन्म प्रमाण अथवा जन्मतिथि के लिए अंकसूची के साथ निर्धारित प्रारूप में वर एवं वधू का नोटरी ट्रस्ट कार्यालय में जमा करना होगा। इसी प्रकार 5 मई 2022 गुरुवार को ब्राम्हण बालकों का सामूहिक उपनयन भी आयोजित किया गया है या आयोजन पूर्णता निशुल्क है इसके लिए कार्यालय में पंजीयन करा सकते है।