Uncategorized

नवाचारी व्याख्याता सुमन लता यादव को मिला ज्ञान ज्योति सम्मान


*नवीन शिक्षक संघ ने की उज्जवल भविष्य की कामना*
कर्म फल शिक्षण समिति जौरेला पामगढ़ द्वारा जिले में चयनित कोरोना काल में सामाजिक,शैक्षणिक,कला, संगीत,सन्त परंपरा,ज्ञान विज्ञान आदि क्षेत्रों में गौरवमयी उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सम्मान 17 अप्रैल2022 को सन्त शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में किया गया।इस सम्मान कार्यक्रम में शिक्षिका सुमन लता यादव व्याख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड जांजगीर को भी उनके विशिष्ट कार्य के लिये ज्ञान ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया था।सम्मान पत्र को शिक्षण समिति के सचिव प्रह्लाद दिव्य एवम कोसला स्कूल के प्राचार्य आर एन निर्मलकर के द्वारा विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान प्रदान किया गया।उनकी इस उपलब्धि पर मोहन लाल कौशिक जिला संगठन आयुक्त स्काउट,प्राचार्य हेमन्त यादव,अनुभव तिवारी जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ,सत्येंद्र सिंह चंदेल सीएसी ,बी के टण्डन खेल प्रभारी एवम स्कूल स्टॉफ आदि ने शुभकामना संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button