छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तृप्ति स्वीट्स एवं रेस्टारेंट प्रतिदिन फेंका जा रहा पार्किंग स्थल में गंदगी

तृप्ति स्वीट्स सहित पांच लोगों से निगम ने वसूला हजारों रूपये जुर्माना

दुर्ग ! शहर के छितरमल धर्मशाला के सामने स्थित तृप्ति स्वीट्स एवं रेस्टारेंट के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन रेस्टारेंट से निकलने वाली गंदगी, झिल्ली, पन्नी, डिस्पोजल के साथ इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल में फेका जाता है। निगम का सफाई सुपरवाईजर द्वारा मना करने के बाद भी ये लोग गंदगी यहां फेंकने से बाज नही आ रहे थे।

निगम कर्मचारी ने गंदगी फेकते हुये मोबाइल से फोटो खींच कर आयुक्त सहित निगम अधिकारियों को वह फोटो और सूचना भेजा। जिसके आधार पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम के स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, दरोगा राजू सिंह, महेन्द्र धर्मकार सहित अन्य कर्मचारियों ने शाम के समय तृप्ति स्वीट्स एवं रेस्टारेंट में जाकर कचरा फेकने व गंदगी करने के लिए उनसे 5000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने शहर में स्थित समस्त प्रकार के व्यवसायियों, व्यापारियों, दुकानदारों से अपील कर कहा है कि शासन ने शहर में पॉलिथीन को प्रतिबंधित किया है। अत: प्लास्टिक से बने डिस्पोजल गिलास,व अन्य सामान, तथा पानी पाउच, झिल्ली, पन्नी का उपयोग न करें, साथ ही आपके संस्थान से निकलने वाले कचरे को एकत्र कर रखें, आपके घर, दुकान क्षेत्र में आने वाले रिक्शा कचरा गाड़ी को वह एकत्र कचरा देवें। कचरा रिक्शा गाड़ी नहीं आने पर अपने वार्ड के सफाई सुपरवाईजर व स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित कर कचरा रिक्शा गाड़ी बुलायें और कचरा देवें। एकत्र कचरों को सडक़ किनारे, नाली व किसी खाली स्थान पर फेक कर गंदगी न करें। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा एैसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। बार-बार कार्यवाही के बाद भी अपनी आदत में सुधार नहीं करने की स्थिति में जिला कलेक्टर को अवगत कराकर न्यायलयीन कार्यवाही प्रस्तावित किया जावेगा जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

आयुक्त श्री बर्मन ने बताया इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल के पीछे मछली, मटन, बाजार के अंदर सब्जी वाले, थोक व्यापारी, मार्केट में स्थित सभी होटल, रेस्टारेंट, मिष्ठान दुकान वाले अपने-अपने संस्थान का कचरा और गंदगी यहॉ डालते हैं जिसकी जानकारी आस-पास के लोगों ने दिया है। उन्होंने बताया है कि निगम की जेसीबी से कचरा मलमा उठाने के बाद सभी लोगों द्वारा फिर से कचरा डालकर गंदगी किया जाता है। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने सभी सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी अवश्य रखें। कोई भी संस्था, होटल, दुकान, बासा, रेस्टारेंट, या अन्य के द्वारा कहीं पर भी कचरा फेका जाता है गंदगी की जाती है उसका पता करें, नाम और नंबर वाट्सएप में डालें। ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। इस कड़ी में आज निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले ने और चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये गंदगी करने के लिए 6200/- रुपये जुर्माना वसूल किया है। निगम अमला ने जिला कलेक्टर परिसर के पास बिजली आफिस के बाजू कमलेश पान ठेला, तथा प्रकाश यादव पान ठेला के सामने पन्नी, झिल्ली पड़ा पाया गया। जिनसे 100-100 रुपये जुर्माना लिया गया। इसी प्रकार थ्री स्टार केन्टीन के सामने कचरा और बगल के रिक्त स्थान पर फेके जा रहे कचरा गंदगी के लिए 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा साजिद अली मीलपारा क्षेत्र में सविता लुब्रीकेंट का व्यवसाय करता है जिनके द्वारा दुकान के आस-पास गंदगी और व्यवसाय से संबंधित झिल्ली, पन्नी, आईल आदि पड़ा हुआ पाया गया। जिससे 5000/- रुपये जुर्माना लेकर दोबारा इस प्रकार की गंदगी नहीं करने की चेतावनी दी गई।

Related Articles

Back to top button