Uncategorized

*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने किया पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण*

*(4213 परीक्षार्थियों ने दिलाई परीक्षा 707 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित)*

 

बेमेतरा:- छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को छत्तीसगढ़ में पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। बेमेतरा जिले में पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से 15 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कन्या शाला बेमेतरा एवं कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शा. पूर्व एवं शा.उ. माध्यमिक शाला लोलेसरा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले में पटवारी चयन परीक्षा हेतु 4920 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिसमे से 4213 परिक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में कुल 707 आवेदक अनुपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु सुश्री हीरा गवर्ना डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं श्री राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमेतरा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। समस्त परीक्षा केन्द्रों के लिए पृथक-पृथक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था । केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी एवं आशुतोष गुप्ता तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था।

Related Articles

Back to top button