Uncategorized
राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर मे हिमालय वुड बैज कोर्स फाँर स्काउट मास्टर के लिए जिले से तीन प्रतिभागी शामिल
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी अभनपुर रायपुर में दिनांक 24/04/2022 से 30/04/2022 तक आयोजित हिमालय वुड बैज कोर्स फॉर स्काउट मास्टर के लिए जांजगीर जिले से 3 प्रतिभागी शामिल हुए l जिसमें जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट जिला जांजगीर-चांपा पूरनलाल पटेल, स्काउट मास्टर टीकाराम गोपालन, स्काउट मास्टर सनत कुमार साहू सम्मिलित हुए l