उज्जैन महाकाल में पीएम मोदी कर सकते है कारीडोर का भव्य लोकार्पण जाने कब कैसा होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं. जून महीने में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित हो सकता है. दरअसल उज्जैन स्थित महाकालेश्वर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. अब संभावना यह भी जताई जा रही है कि पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. बता दें कि शनिवार को ही एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें उज्जैन आने का आमंत्रण दिया है. जानकारों की मानें तो जिस तरह अयोध्या और काशी में बड़ा आयोजन हुआ था, उसी तरह उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के माध्यम से भाजपा बड़ा आयोजन कर सकती है.
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत करीब 750 करोड़ रुपये के कार्य किए जाने हैं. इसके तहत पहले चरण में महाकाल पथ, रूद्र सागर का सौंदर्यीकरण, विश्राम धाम आदि का काम होना है. इसी बीच जून 2022 में श्रद्धालुओं के लिए महाकाल पथ खोल दिया जाएगा. वहीं त्रिवेणी संग्रालय के पास महाकाल पथ का बड़ा द्वार बन रहा है. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 9 जगह पर अलग अलग द्वार रहेंगे.