Uncategorized

महिला जागृति समूह बिलासपुर ने काठमांडू के कैसर पीडीत को दी सहायता राशि वैश्विक स्तर पर सेवाभाव की अनूठी पहल

महिला जागृति समूह बिलासपुर छ. ग ,समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन पर समूह की कुछ सदस्यों के सहयोग से काठमांडू नेपाल में ,22वर्षीय केंसर पीड़ित,लकवा पीड़ित को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता की,इसके साथ ही भीख मांगने वाले,पन्नी बीनने वाले बच्चों, जरूरतमंद महिलाओं को को भी आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई ,समूह की सभी सदस्यों के सहयोग से 10,000 इंडियन करंसी की सहयोग राशि से सेवा कार्य कर महिला जागृति समूह की सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सेवा की एक मिशाल कायम कर बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया ,वहाँ के लोगों की संस्कृति को जाना एवं अपनी संस्कृति से परिचित कराया समूह की कुछ सदस्यों को शोध आलेख प्रस्तुत करने का अवसर एवं सम्मान प्राप्त हुआ
समूह से सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना,सचिव आरती पाठक,कोषाध्यक्ष, अलका यतीन्द्र यादव,डॉ. सविता वर्मा,खेमबाई साहू,माण्डवी नामदेव,पूजा यादव,मोना केंवट,डॉ, पूजा यादव रही। इस वैश्विक स्तर की सेवा कार्य मे आर्थिक रूप से सहयोगी सदस्यों में संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना,सचिव डॉ. आरती पाठक,कोषाध्यक्ष अलका यतीन्द्र यादव,शोभा गुप्ता,सुनीता चावला, प्रीति सक्सेना,डॉ. सविता वर्मा,खेमबाई साहू,प्रिया केशरबानी,भूमिका डोडेजा,संगीता साहू,मोना केंवट,सरिता अग्रवाल, डॉ. पूजा यादव,बिंदू सिंह,पूजा यादव,संध्या तिवारी,प्रीति ठक्कर, रूबी छाबड़ा,चारु देव माथुर,सरिता सराफ, माण्डवी नामदेव,अनुपमा पाठक,प्रेमलता तिवारी,नीना गरेवाल,ग्लोरिया के पिल्ले, रानी त्रिभुवन नाथ सिंह,रश्मि श्रीवास्तव, नंदिनी तिवारी,उषा भांगे इत्यादि सदस्यों ने सहयोग दिया।इस सेवा कार्य को करने का अवसर डॉ. मोनिका देवी के कारण ही संभव हो सका ।सभी स्नेहीजनोंने इस नेक कार्य की सराहना की ,प्याऊ सेवा,नेकी की दीवार सेवा अनवरत रूप से जारी हैं

Related Articles

Back to top button