Uncategorized

*वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप में स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा के विनायक साहू छात्र का प्रथम स्थान पर चयन*

बेमेतरा:- जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के दो होनहार छात्रों का चयन वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले लेवल के लिए हुआ है। जिसमे बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड ग्राम पंचायत सलधा से विनायक साहू कक्षा दूसरी का वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप में स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के छात्र प्रथम स्थान पर चयन हुआ। विनायक साहू के पिता हीरा लाल साहू जो कि कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा का संस्कृत का शिक्षक है। बता दे कि इस चैंपियनशिप का आयोजन गैर शासकीय संस्था एलएफडब्ल्यू मुंबई निहार शांति आंवला व पाठशाला फन वाला के तत्वावधान में छात्रों के अंग्रेजी के प्रति रुचि विकसित करने व उच्च अध्ययन हेतु शब्द शक्ति क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन की शुरुआत 24 फरवरी से हुई थी। जिसमें प्राथमिक स्तर में कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बेमेतरा के 2 विद्यार्थियों का चयन ग्रैंड फिनाले हेतु हुआ है। जिसमें विनायक साहू कक्षा दूसरी से चयन होने पर माता-पिता ने आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही परिजनों, ग्राम वाशियो, गुरु आदि सबने आशीर्वाद देते हुए बधाई दिए।

Related Articles

Back to top button