छत्तीसगढ़

भक्तों ने मनाया अवतरण दिवस को “विश्व-सेवा-सत्संग” दिवस के रूप में

 

*भक्तों ने मनाया अवतरण दिवस को “विश्व-सेवा-सत्संग” दिवस के रूप में*

श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा द्वारा ठाकुरपारा में पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू का अवतरण दिवस अर्थात विश्व सेवा सत्संग दिवस पर विभिन्न निस्वार्थ सेवाओं को करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में एक विशाल संकीर्तन यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सांस्कृतिक, झांकियों के साथ-साथ संत महापुरुषों की महिमा, देशभक्ति दर्शाते बैनर और गरीबों की सेवा के संदेश को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। भीड़ देख के लगा कि बापूजी के जेल में होने के बावजूद उनके शिष्यों की श्रद्धा में थोड़ी भी कमी नहीं आई है। संकीर्तन यात्रा ठाकुरपारा से शुरू होकर दर्रीपारा, नवीन बाजार, गुरु नानक गेट, एकता चौक, सिगनल चौक, राम नगर, कैलाश नगर, प्रोफेसर नगर, आदर्श नगर, कलेक्ट्रेट, भारत माता चौक, बूढ़ा महादेव, सराफा लाइन, से होते हुए ठाकुर पारा में पहुंचकर संपन्न हुई। जगह-जगह संकीर्तन यात्रा का पुष्प-हारों से स्वागत किया गया इसके अलावा गरीब आदिवासियों में शनिवार के दिन भंडारा एवं मुड़वाही झलमला मे जरूरतमंदों में जीवनोपयोगी सामग्रियों का वितरण भी किया गया। इस निमित्त सिग्नल चौक पर निःशुल्क शीतल पलाश शरबत छाछ की भी सेवा की गई साथ ही हजारों की संख्या में लोगों को हलवा एवं चने का नमकीन भी वितरण किया गया।

स्थानीय श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रवक्ता आकाश राजपूत ने बताया कि आज विश्व के सामने खड़ी अनेक समस्याओं का समाधान समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने से ही संभव है। इसका उद्घोष एवं सफल भगीरथ प्रयास किए हैं लोकसंत श्री आसाराम जी बापू ने। उनका यह प्रयास आज विश्वव्यापी अभियान का रूप ले चुका है। पूज्य बापूजी से प्रेरणा पाकर उनेक करोड़ों शिष्य अपने सदगुरुदेव के अवतरण दिवस को “विश्व सेवा सत्संग” दिवस के रूप में पिछले अनेक वर्षों से मनाते आ रहे हैं। गत वर्षो की तरह इस अवतरण दिवस पर भी बापूजी के शिष्यों द्वारा वर्ष भर चलाने वाले 27 मुख्य एवं अन्य कई सेवा अभियानों का नवीनीकरण भी होता है।

संत श्री आशाराम जी बापू का कहना है कि कर्म करने की कला जान लो और उसे कर्मयोग बनाओ तो कर्म आपको भगवान से मिलाने वाले हो जाएंगे। आप ‘बहुजनहिताय, बहुजन सुखाय’ कार्य करके स्वयं परमात्मा में विश्रांति पा लो। बाहर से सुख पाने की वासना मिटाओ और सुख स्वरूप में विश्रांति पाते जाओ।’

इन्हीं वचनों का आदर करते हुए पूज्य श्री के शिष्यों द्वारा विभिन्न समाजोंत्थान के कार्य किए जाते हैं। गरीबों, अनाथो, अभावग्रस्त आदिवासियों को अन्न, औषधि, वस्त्र जीवनोपयोगी वस्तुएं तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा बच्चों को सत्साहित्य, नोटबुक आदि का भी वितरण किया जाता है।

इस अवसर पर योगदान सेवा समिति के कोषाध्यक्ष गणेश साहू लोहारा-पोड़ी बोड़ला समिति के जोन प्रमुख दादू राम वर्मा, महेंद्र लांझी, रामफल साहू, गुनीराम लहरे बाल संस्कार प्रभारी आकाश राजपूत कौशल तारम, युवा सेवा संघ के सेवा धारी तोकेश्वर साहू उपाध्यक्ष उदय राजपूत, गुलशन यादव, कौशल साहू, चिरंजीव, छबि लाल पटेल एवं सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button