जी सुरेश उर्फ़ बॉबे 65 लाख रूपये गबन के आरोप में गिरफ्तार

सीजेएम कोर्ट ने किया जामानत याचिका खारिज
उनको रिहा करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने किया सुपेला थाना का घेराव
बॉबे को छुड़ाने मंत्री साहू और पूर्व मंत्री पाण्डेय समर्थक अंत तक डटे रहे थाने और कोर्ट में
भिलाई। सुपलेा प्रियदर्शिनिी परिसर सिथत अपना केबल नेटवर्क के मुख्य संचालक जी सुरेश बॉबे और यहां कार्यरत नौ लोगों के विरूद्ध उन्ही की कंपनी के डायरेक्टर सेक्टर 7 निवासी शमशुल खान उर्फ लाला ने 65 लाख रूपये के गबन का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत सुपेला थाने में की है। इसके आधार पर सुपेल पुलिस ने जी सुरेश बॉबे सहित अकरम खान, प्रदीप राठी, नजीमुज्जमा सिद्धिकी, मुमताज, अशोक शर्मा, राजकुमार सिह, एवं देवेन्द्र लखवानी के विरूद्ध गत दिवस अपराध दर्ज किया था। श्री शमशुल ने पुलिस अपने शिकायती पत्र में कहा है कि इन लोगों ने कंपनी के विरूद्ध वाउचर से पेेंमेंट कर 65 लाख रूपये से अधिक की रकम का गबन किया है। इन लोगों ने 65 लाख 67 हजार 159 रूपये निकाल लिये और आपस में बांट लिये, जबकि नियमानुसार कंपनी में दस हजार से अधिक की राशि कोई भी नही निकाल सकता। उन्होनें इस गबन में सीए दिलीप जैन की भी संलीप्तता बताई है।
सुपेला पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर धारा 120 बी, 406, 506, 420 के तहत अपराध दर्ज कर इनक विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सोमवार को शाम 7 बजे कुम्हारी टोल नाके के पास से जी सुपेश बॉबे को गिरफ्तर कर लिया और आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे शासकीय अस्पताल में बॉबे का डाक्टरी मुलाहिजा करवाया और उसके बाद सीधे जिला न्यायालय के सीजेएम कोर्ट मेंं पेश किये। जहां 3 बजे आधा दर्जन से अधिक वकीलों की पैरवी कर रहे थे, लेकिन जज ने जमानत को खारिज कर दिया वहां से सीधा दुर्ग जेल भेज दिया गया।
बुधवार 28 अगस्त को सेशन कोर्ट में बॉबे समर्थक उनकी जमानत के लिए पुन: अर्जी लगायेंगे। ताकि उनकी जमानत हो सके। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि बॉबे को छुडाने के लिए जहां एक ओर पूरा शहर उमड़ पडा, वहीं दूसरी ओर प्रेमप्रकाश पाण्डेय के व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के भी समर्थक बडी संख्या में बॉबे को छुडाने के लिए थाने ओर कोर्ट में डंटे रहे। सुबह तो यह माहौल था कि कुछ पल के लिए तो बॉबे समर्थकों ने सुपेला थाने का घेराव भी कर दिया था और बॉबे को रिहा करने के लिए नारेबाजी तक किये। बॉबे को छुडाने के लिए बडी संख्य में उपस्थित लोगों में मुन्ना पांडे, काली यादव, अतुलचंद साहू, महेश जायसवाल, अशोक गुप्ता, बृजमोहन सिंह, के एस बेदी, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, एस अनिल कुमार, पार्षद लक्ष्मीपति राज, प्रदीप पिल्ले, राजीव चौबे सहित बडी संख्या में व्यापारी और उनके समाज के लोग मौजूद थे।