श्रम कानूनों पर कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई प्रबंधन विकास केन्द्र में गत दिवस औद्योगिक संबंध विभाग द्वारा संयंत्र के लाइन मैनेजर्स के एक समूह के लिए श्रम कानूनों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कार्यशाला के आयोजन की सराहना की और इसके महत्व एवं उपयोगिता पर उदाहरण देते हुए प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सीखने के सामान्यतया दो तरीके होते हैं। पहला अपने कार्यस्थल में जो वरिष्ठ अधिकारी जैसा कर रहे हैं वैसा हम भी करने लगें और अपनी ओर से कम से कम प्रयास करते हुए ड्यूटी पूरी करें। दूसरा हमारे अंदर एक सीखने की ललक हो और किसी भी कार्य को करते समय हम ये प्रश्न अवश्य करें कि क्या इस कार्य को किसी बेहतर तरीके से किया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों से उन्होंने आग्रह किया कि दूसरे विकल्प को चुने क्योंकि आगे चलकर यही आपके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाता है और आप एक सफल मैनेजर बनते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित उप महाप्रबंधक कार्मिक-नॉन वक्र्स एवं माइंस एस के साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी श्रम कानून के दो हिस्से होते हंै। पहला हिस्सा रेगुलेशन के बारे में होता है और दूसरा पहलू प्रोटेक्शन का होता है। प्रत्येक मैनेजर को इन दोनों बातों का ज्ञान होना आवश्यक है।