बैजनाथ पारा मे स्व. हेमचन्द्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री निधी से बने भवन का लोकार्पण

दुर्ग – स्वः हेमचन्द्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री निधी से निर्मित बैजनाथ पारा मे छत्तीसगढ़ सोनकर समाज दुर्ग के सामाजिक भवन का लोकार्पण करते हुए, राजेश ताम्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष भा ज पा पिछड़ा वर्ग मोर्चा छ .ग साथ मे दिलिप सोनकर कोषाध्यक्ष छ.ग.सोनकर समाज पार्षद शकुन ढीमर रचनासोनकर पार्षद आशीष दुबे उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश ताम्रकार ने सामाजिक बँधुओ को सम्बोधन मे कहा की पिछडो समाज के जनजागरण के उद्देश्य से सामाजिक भवनो का निर्माण कराया स्वः हेमचंद्र यादव का सपना था सभी पिछडे समाज के माता बहनो का उत्थान हो उनकी शिक्षा दीक्षा हो, समाजो मे सामुहिक विवाह का आयोजन किये जाने पर जोर दिया गया… श्री राजेश ताम्रकार ने सोनकर समाज के पदाधिकारीयो और दानदाताओ को बधाई देते हुए कहा की आप सबके सहयोग से सोनकर समाज द्धारा शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति करते हुए अनेक स्कुलो का सँचालन कर रहे, इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है, भवन लोकार्पण के अवसर पर समाज के पदाधिकारियों सहीत भारी सख्या मे माता बहने उपस्थित रहीं