कवर्धा जिला सरकारी बैंक पिपरिया में क्षेत्र के किसान को रासी आहरण करने में बहुत परेसानी
कवर्धा जिला सरकारी बैंक पिपरिया में क्षेत्र के किसान को रासी आहरण करने में बहुत परेसानी होता है देखते हुए छत्तिसगढ़ शाशन के लोकप्रिय मंत्री मननीय मौहम्मद अकबर जी ने पिपरिया में जिला सरकारी बैंक स्वीकृत कराया किसान की बडी समस्या को दूर किया है पिपरिया सोसायटी में तो किसान की इतना समस्या होता था कि 6सोसाइटी और गरिब80 गावो में किसान पिपरिया बैंक में पैसा निकालने के लिए आते थे हफ्ता में एक एक सोसायटी का नम्बर आता था और एक दिन में एक सोसाइटी के किसानों राशि भुगतान नहीं हो पाता था फिर एक हफ्ता और इन्तज़ार करना पडता था किसानों की लम्बी लाइन लगा रहता था धूप में किसान सूबे से ला9लगाते थे बैंक और किसानो की बीच से बहुत विवाद होता था रवेली बैंक खोलकर माननीय अकबर जी ने किसानों के बहुत बडा समस्या का हल कीया है इसलिए जिला कबीरधाम जिले की किसान की और से जिला विधनसभा अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता भूत अध्यक्ष माननीय मौहम्मद अकबर जी को बहुत बहुत बधाई धन्यवाद देता हूँ और ईस्वर से कामना करता हूं कि हमारे जिला वासीयो को मंत्री जी का आशीर्वाद मिलता रहे