Uncategorized

*छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति से अवगत कराने निकाली गई बूढ़ादेव यात्रा:- योगेश तिवारी*

*किसान नेता योगेश तिवारी ने पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर यात्रा रथ को रवाना किया*

 

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के तत्वावधान में बेमेतरा जिले में बूढ़ादेव यात्रा की शुरूआत की गई। किसान नेता योगेश तिवारी ने पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर यात्रा रथ को रवाना किया। बूढ़ादेव यात्रा रथ 23 दिनों तक जिले के हर गांव के देवालयों में पहुंचेगी। जहां से एक चुटकी मिट्टी लेकर आगे रवाना हो जाएगी। अप्रैल माह में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के द्वारा बूढ़ातालाब रायपुर में बूढ़ादेव का चौरा निर्माण किया जाएगा। क्रांति सेना के सदस्यों ने बताया कि पूरे प्रदेश में रथ निकाली गई है। प्रदेश के हर गांव तक पहुंच मिट्टी इक्ट्ठा किया गया है। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि बूढ़ादेव सिर्फ आदिवासी समाज के देवता हैं, ऐसा कहकर छत्तीसगढ़िया समाज को तोड़ने का षड़यंत्र किया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता में छत्तीसगढ़िया समाज में अपने पुरखा देवता को ही बूढ़ादेव के रूप में माना है। युवाओं को छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति से दूर किया जा रहा है। इसलिए युवाओं को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति से अवगत कराने यह यात्रा निकाली गई है। इस दौरान नीलेश साहू, बद्री चंद्राकर, राहुल पाटिल, सुनील वर्मा, ओमकेश्वर सिन्हा, राहुल यादव, हेमराज साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button