छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक की पहल से सेक्टर दस में दस लाख की लागत से बनेगा एस्ट्रोटर्फ युक्त बैडमिंटन कोर्ट विधायक प्रतिनिधि व पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बंछोर ने किया भूमिपूजन

भिलाई । सेक्टर 10 वार्ड 64 के सड़क नंबर 13 और 14 के बीच के मैदान में एस्ट्रोटर्फ युक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल की पहल से करीब 10 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन 20 अप्रैल को किया गया।

कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के निर्देश पर  नगर पालिका निगम भिलाई के लोक कर्म विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जहां पूरे विधि विधान से भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि व पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बंछोर ने कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से शहर के विभिन्न वाड्रों में कई जरूरी विकास कार्य किया जा रहा है।

जनता की मांग के अनुसार और लोगों की जरूरतों को देखते हुए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। आगे भी लगातार इस तरह से विकास कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अभय कुमार सोनी ने भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताते हुए कहा कि वार्डवासियों की मांग पर भिलाईनगर विधायक ने तत्काल पहल की और अपने विधायक निधि से एस्ट्रोटर्फ युक्त बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए समहति प्रदान की।

जिनके पहल से भूमिपूजन किया गया और जल्द ही निर्माण भी शुरू किया जाएगा।  कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासियों ने विकास की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वार्ड 64 पार्षद अभय कुमार सोनी, राजश्री उपलोवार, कोंत्रा राव, भास्कर दुबे, शुभम, आशीष साहू, कमल केशवानी, जीवी राव, ज्योति गुप्ता, के रमन्नाराव, रूबी  जॉन्सन, सुनील मैथ्यू, विशालदीप नायर, अमन सोनी अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button