सेक्टर दस के झाडिय़ों में लगी आग पहुंची स्कूल के खिड़कियों तक पार्षद सुभद्रा सिंह के सक्रियता से तुरंत पा लिया गया आग पर काबू,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। सेक्टर दस के सड़क 28 के पास स्थित बीएसपी के स्कूल में गर्मी अत्यधिक होने की वजह से सूखी झाडिय़ों में आग पकड़ लिया। आग स्कूल की खड़कियों तक पहुंच चुकी थी, घटना चूकि रात की है और स्कूल बंद होने से कोई जनहानि नही हुई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सेक्टर दस की पार्षद सुभद्रा सिंह एवं उनके पति अनिल ङ्क्षसह फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाये। जिससे तत्काल दो दमकल गाडिय़ा पहुंच गई और आग पर तुरंत काबू पा लिया।
आग लगने के कारण घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र का बिजली कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा। मौके पर पीसीआर वैन भी पहुंच गई और वहां शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही। लोग अभी भी दहशत भी है कि गत दिवस सूर्या नगर में जो आगजनी हुई उस घटना से टाउनशिप के रहवासी भी भारी दहशत में है। आग पर तुरंत काबू पाने के लिए प्रयास करने पर आसपास के लोगों ने पार्षद सुभद्रा सिंह और उनके पति को साधुवाद दिया।