कवर्धाछत्तीसगढ़देश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

कबीरधाम जिला को 14 एवं बोड़ला ब्लाक को 6 नए डॉक्टर की सौगात देने पर कैबिनट मंत्री मोहम्मद अकबर को बहुत बहुत साधुवाद:- सावित्री साहू

कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर एवं लोकप्रिय मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले वासियों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उलब्ध करने हेतु ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारे जिले को एक साथ 14 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है और हमारे बोड़ला ब्लाक को एक साथ 6 डॉक्टर की सौगात मिली है इसके लिए हमारे वन एवं जलवायु परिवर्तन मोहम्मद अकबर को पूरे बोड़ला ब्लाक की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एव साधुवाद देती हूं और ईश्वर से कामना करती की ऐसा कद्दावर मंत्री कबीरधाम ज़िले को हर समय मिलते रहे ताकि कबीरधाम जिले वासियों के भला होते रहे, हमने छत्तीसगढ़ में 15 साल के डॉ रमन सिंह के सरकार भी देंखे है डॉ रमन सिंह कबीरधाम जिला गृह जिले होने के बाद भी 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहते हुए भी कबीरधाम जिला के अस्पतालों को एक साथ 14 डॉ नही दिया था लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार ने, भपेश बघेल की सरकार ने, मोहम्मद अकबर की सरकार कबीरधाम जिला को 14 डॉक्टर एवं बोड़ला ब्लाक को 6 डॉक्टर की नियक्तिकर एक इतिहास रचा है जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भपेश बघेल एवं मोहम्मद अकबर को बहुत बहुत साधुवाद देती हूँ।

Related Articles

Back to top button