छत्तीसगढ़

तरेगांव एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत

तरेगांव एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिली बड़ी राहत

एकलव्य स्कूल के 120 विद्यार्थी कवर्धा के पुराना कचहरी में रहकर देंगे ओडियाकला में दसवी और बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

कवर्धा, 20 अप्रैल 2022। कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य बोडला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा दसवी और बारहवीं में अध्यनरत 120 बच्चों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दिलाने में बड़ी राहत मिली है। कक्षा दसवीं और बारहवीं के 120 विद्यार्थियों को कवर्धा के पुराना कचहरी के पास शासकीय भवन में ठहराने की व्यवस्था बनाई गई है। वहां से ओडियाकला में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर अपनी सीबीएसीई बोर्ड परीक्षा देंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। अब तरेगांव से ओडियाकला परीक्षा केन्द्र दूरी लगभग 65 किलोमीटर तय नहीं करना पड़ेगा। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए यह प्रशासनिक व्यवस्था बनाई गई। उल्लेखनीय है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में अब सीबीएसीई की पढ़ाई हो रही हैं। यह पहला वर्ष है। ओडिया कला में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। कक्षा दसवी एवं बारहवीं सीबीएसई की यह बोर्ड परीक्षा 27 अपै्रल से 6 जुन तक चलेगी।
कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संचालन तथा नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की आज बैठक हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी एस उइके, आदिमजाति सहायक आयुक्त श्री आरएस टण्डन, सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी, सामाज कल्याण उपसंचालक श्री सोनी, सहायक संचालक शिक्षा श्री महेन्द्र गुप्ता, प्राचार्य श्री प्रमोद प्रकाश, अधीक्षक श्री मालिकराम मरकाम विशेष रूप से उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री उइके ने बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बेहतर संचालन तथा नियंत्रण के लिए शामिल प्रमुख 14 अलग-अलग एजेण्डों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा दसवी तथा बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी विद्यार्थियों के कवर्धा के पुराना कचहरी के शासकीय आवास पर ठहराने की व्यवस्था पर ठोस निर्णय लिए गए। इसके अलावा विद्यालय में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्टॉप नर्स भी भर्ती, तकनीकि शिक्षा देने के लिए विद्यालय स्तर पर बा्रडबेंड की सुविधा देने, छात्रावास की मरम्मत, पेयजल की सुविधा के लिए हैण्डपंप खनन, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय पोलमी चौरा में शिक्षकीय भर्ती संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button