जामुल में नये महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण कार्य प्रगति पर:ईश्वर
भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में जब से नये परिषद का गठन हुआ है तब से विकास कार्य में तेजी आई है। चाहे वो सड़क निर्माण हो गलियों में सीमेंटीकरण हो। जामुल में नये महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। जिसका निरीक्षण करने जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने किया। निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष ठाकुर ने बताया की वर्तमान में सुरडुंग स्थित शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय खेरधा रोड में महाविद्यालय का संचालन हो रहा है।
जहां जामुल सुरडुंग ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थी भी अध्ययन के लिए आ रहे है। जामुल में महाविद्यालय भवन अपना स्वयं का होगा। जहां सारी सुविधा उपलब्ध होगी और हमारे नगर के छात्र-छात्राओं उच्च शिक्षा के लिये दुर्ग भिलाई पर निर्भरता नहीं रहेगी। साथ ही आसपास गांव के छात्र-छात्राओं को भी जामुल नजदीक होने के कारण उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। ठाकुर ने बताया की वर्तमान में कॉलेज भवन की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग है। उनके निगरानी में ही निर्माण निर्माण कार्य जारी है। उक्त विभाग के अधिकारियों को कहा है कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य तेजी से करावे।
जिससे विद्यार्थियों को समुचित सुविधा के साथ उच्च शिक्षा का लाभ जल्दी मिल सके। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की शिक्षिका, युवा नेता लवली सिंह, सुपरवाईजर गण उपस्थित थे।