*जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को*
बेेमेतरा:- बेमेतरा जिले के कुसमी3 बहेरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को बेमेतरा जिले के चारों विकासखण्ड में लगभग 44 सेंटरों में आयोजित किया जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा की प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 80 सीटों के लिए लगभग 11 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। परीक्षा सुबह 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक निर्धारित है इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीबीएसईआईटीएमएसडॉटएनआईसीडॉटइन www.cbseitms.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय में भी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी देने का प्रबंध कर रखा है तथा जिला स्तर पर बीईओ ऑफिस से भी प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र की दो प्रतियां अनिवार्य रूप से लाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक विद्यार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले तक परीक्षा सेंटर में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दे देंगे। परीक्षा हॉल में विद्यार्थी अपने साथ मास्क हैंड सैनिटाइजर पानी की बोतल तथा परीक्षा से संबंधित अन्य वस्तुओं के साथ ही बैठेंगे। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने एवं परीक्षा की सुचारू जानकारी के लिए मो.नं.-7974101246, 8851052990, 8224079727 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।