मनोरंजन

Teri Meri Kahani’ के बाद रानू मंडल का एक और गाने ने मचाया कहर

सबका संदेश न्यूज़ – बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग एलबम हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाने के बाद रानू मंडल का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक फिर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘डफली वाले डफली बजा’ गाती हुईं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ‘डफली वाले डफली बजा’ फिल्म सरगम का है जो साल 1979 में रिलीज हुई थी। यह गाना ऋषि कपूर और जयाप्रदा पर फिल्माया गया था। इस सुपरहिट गाने को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने गाया था।

अब रानू मंडल ने एक बार अपने सुरीली आवाज से इस गाने में नई जान डाल दी है। रानू मंडल की जो वीडियो सामने आई है, उसमें वह किसी स्टूडियो में बैठी हुई नजर आ रही हैं। पेज से शेयर किया गया है। 
 रानू के इस वीडियो को फैन काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में  रानू मंडल सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ में मेहमान बनीं थी, जहां उन्होने सबके सामने अपना दर्द बयां किया था। इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली नें उनसे पूछा ‘आप रेल्वे स्टेशन पर क्यों गा रही थीं’, इसके जवाब में रानू कहती हैं ‘मैं रेल्वे स्टेशन में इसलिए गा रही थी कि मेरे पास रहने को घर नही है, मैं गाना गाकर पेट भरती थी, गाना गाने के बाद किसी ने बिस्किट दिया या किसी ने कुछ खाना दिया, या किसी ने मुझे रुपया दिया’। आपको बता दें कि फेम मिलने से पहले रानू की जिंदगी काफी परिश्रम भरी रही है। अब रानू को हिमेश रेशमियां का साथ मिला है। 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button