ट्रांस्पोर्ट नगर हथखोज में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती छोटू भैय्या, प्रभुनाथ बैठा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने की पूजा अर्चना
भिलाई। ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के समस्त वरिष्ठ जनों के सहयोग से ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज भिलाई में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में महाभोग प्रसाद का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज का पूजा मंदिर पुजारी अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा विधि विधान से किया गया एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना में हैव्वी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या,प्रभुनाथ बैठा, सूखचैन सिंह सुक्खा, बलजिंदर सिंह, पंकज सेठी, सुरजीत सिंह, जसवंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह सैनी, सुमित कुमार, अरूण कुमार,जयंतीबाई सेठ, राजू भसीन सहित बड़ी संख्या में ट्रांस्पोर्टर उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि यहां हनुमान जयंती के अवसर पर पिछले 2001 से पूजा अर्चना और भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन प्रसाद ग्रहण करते है। इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किए और श्री हनुमान जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस अवसर पर सभी ट्रांस्पोर्टरों ने विशेष रूप से तन,मन और धन से सहयोग दिया। अंत में आभार प्रकट प्रभुनाथ बैठा ने करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों के माध्यम से ट्रांस्पोर्ट नगर में एक नई संस्कार पैदा करें ताकि हम सभी लोग प्रेम व सद्भावना के साथ सुख,दुख का सहभागी बने।