छत्तीसगढ़
फलबहार का आवंटन 22 अप्रैल को Allotment of fruits on April 22

फलबहार का आवंटन 22 अप्रैल को
बिलासपुर 18 अप्रैल 2022
बिलासपुर के सरकण्डा स्थित शासकीय उद्यान रोपणी कीे आम एवं नारियल फल बहार का आवंटन 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे किया जायेगा। आवंटन की प्रक्रिया नीलामी के जरिए की जायेगी। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी के पूर्व रोपणी का दौरा कर फलबहार का अवलोकन कर सकते हैं। शर्तों एवं नियमों की जानकारी रोपणी स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। प्रक्रिया में शामिल होने वालों को कोविड की दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583