छत्तीसगढ़

उड़िया कला में 7 कुंडीय नौ दिवसीय मारुति महायज्ञ प्रारंभ।।

।। उड़िया कला में 7 कुंडीय नौ दिवसीय मारुति महायज्ञ प्रारंभ।।

।। उड़िया न्यूज ।।

।। ग्राम पंचायत उड़िया कला में 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 9 दिवसीय मारुति महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा व श्री राम कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी उड़िया कला के द्वारा किया गया है साथ ही उड़िया खुर्द करेसरा बुधवारा बचेड़ी बुधवारा चिलम खोदरा दनिया बनिया सारी दनिया खुर्द आदि ग्रामों का भी सहयोग इस आयोजन में मिल रहा है विगत रविवार को देव आवाहन पूजन अग्नि स्थापना एवं आहुति आरंभ तथा कथा प्रारंभ किया गया इस महायज्ञ में भागवत कथा व्यास पंडित माधव प्रसाद पांडे ग्राम आचार्य खेमन प्रसाद पांडे एवं यज्ञ आचार्य पंडित एकांत प्रसाद पांडे तथा उप यज्ञ आचार्य नीलेश प्रसाद पांडे है इस आयोजन के संरक्षक मनोज पांडे विनय वैष्णव मनोज वैष्णव शंकर मरकाम तथा किशन साहू है, कार्यक्रम में श्री राम कथा प्रवचन कर्ता राजेंद्र चैतन्य ब्रह्मचारी एवं साध्वी जया किशोरी जी कथा श्री श्री 1008 श्री राधे श्री महंत रामसुंदर दास जी पीठाधीश्वर दूधाधारी मठ एवं शिवरी नारायण अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन है मारुती यज्ञ में प्रतिदिन भोजन भंडारा का विशेष प्रबंध रखा गया है दिनांक 22/04/ 2022 से 23 /04/2022तक दोपहर 4:00 बजे से शाम 6,00 तक श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूप आचार्य जी महाराज का दर्शन लाभ भी प्राप्त होगा कार्यक्रम में विशेष सहयोग पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर मनोज वैष्णव सरपंच उड़िया खुर्द मजीद खान नीलू चंद्रवंशी पारस अग्रवाल कौशल वैष्णव रोशन दुबे हेमंत ठाकुर आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित है इस आयोजन से आसपास में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।।

Related Articles

Back to top button