छत्तीसगढ़

IPL पंजाब vs हैदराबाद क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल के माध्यम से सट्टा- संचालित करते 01 सटोरिए गिरफ्तार

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा

*◆ #IPL रेड कार्यवाही*
*◆ IPL पंजाब vs हैदराबाद क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल के माध्यम से सट्टा- संचालित करते 01 सटोरिए गिरफ्तार।*

*◆02 लाख की सट्टा पट्टी सहित 4000 नगदी एवं 02 मोबाइल, 01 टीवी, सट्टा पर्ची जप्त।*

*◆ACCU एवं थाना तखतपुर टीम की संयुक्त कार्यवाही।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को IPL क्रिकेट मैच 2022 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना तखतपुर क्षेत्र में 01 व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा था। जिस पर हरविन्दर सिंह प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा मोहन भारद्वाज प्रभारी तखतपुर को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस टीम द्वारा जनकपुर रोड़ तखतपुर क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर पंजाब vs हैदराबाद के क्रिकेट मैच में फोन पर सट्टा संचालन करने वाला 01 सटोरिया प्रितुल केसरवानी पिता जगदीश प्रसाद केसरवानी उम्र 31 वर्ष पता जनकपुर रोड तखतपुर बिलासपुर। रंगेहाथ पकड़ा गया। सटोरिया द्वारा अपने मोबाइल में क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया। जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग मोबाइल, 01 टीवी , 02 लाख रुपये का सट्टा पट्टी, नगदी 4000 रुपए जप्त किया गया।

 

संपूर्ण कार्यवाही मे
ACCU टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना प्रभारी तखतपुर, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, उप निरीक्षक संजय बरेठ, सहायक उपनिरीक्षक जीवन साहू, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक बलवीर सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, नवीन एक्का, विवेक राय, दीपक यादव का महत्व योगदान रहा।

*इनकमिंग आउटगोइंग को भी चेक किया जा रहा है*
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रितुल केसरवानी का मोबाइल जप्त कर लिया गया है और इस मोबाइल पर जबसे आईपीएल शुरू हुआ है तब से इस में आए नंबर और हुई बातचीत की कॉल डिटेल निकाली जा रही है जिसके बाद अन्य सटोरियों को भी पकड़ा जाएगा

Related Articles

Back to top button