छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन और नए जिले की घोषणा कर छत्तीसगढ में बनाएं 36 जिले

युवा क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान ने खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व एवम जन हितैषी निर्णय की जीत निरूपित करते हुए समस्त कांग्रेस जनों, खैरागढ़ एवं प्रदेश वासियों को जीत की बधाई दी है गफ्फार खान ने कहा कि कांग्रेस की जीत के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप ही खैरागढ़ के जिला बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है जिसका युवा क्रांति संगठन स्वागत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करता है

यशोदा वर्मा के विधायक बनते ही जहां प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो जाएगी वहीं प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 33 और दुर्ग संभाग में जिलों की संख्या 6 हो जाएगी और भविष्य में तीन और नए जिलों के निर्माण के साथ ही संगठन के मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ में 36 जिले हो जाएंगे जिसकी मांग सर्वप्रथम युवा क्रांति संगठन द्वारा 17 अगस्त 2021 को की गई थी गफ्फार खान ने आगे जानकारी देकर बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संगठन के संरक्षक स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के नेतृत्व में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के समय संगठन द्वारा छोटे राज्य में जिलों की अवधारणा को आधार बनाते हुए 11 अगस्त 1998 को सर्वप्रथम बालोद और बेमेतरा को जिला और दुर्ग को संभाग बनाने की लगातार मांग कर

अनेक जन आंदोलन संचालित किए गए थे जिस पर मुहर लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा 2012 को 14 वर्ष पश्चात बालोद और बेमेतरा को जिला एवं 15 वर्ष पश्चात 15 अगस्त 2013 को दुर्ग संभाग बनाया गया था, 1 नवंबर 2000 को नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य में 16 जिले मे अस्तित्व में थे 2007 में नारायणपुर एवम बीजापुर दो नए जिलों के निर्माण के साथ यह संख्या 18 तथा 2012 को बालोद,बेमेतरा,गरियाबंद, बलोदा बाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, कोंडागांव एवं सुकमा 9 नए जिलों के निर्माण से संख्या 27 एवं फरवरी 2020 को गौरेलापेंड्रा मरवाही को जिला बनाया गया था इस प्रकार कुल 28 जिले अस्तित्व में थे, 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 नए जिले मनेंद्रगढ़,सारंगढ़, मानपुर मोहला एवम शक्ति के निर्माण की घोषणा के पश्चात 32 जिले अस्तित्व में आ गए थे।
गफ्फार खान
प्रदेश अध्यक्ष
युवा क्रांति संगठन दुर्ग

Related Articles

Back to top button