Uncategorized

धमतरी यातायात पुलिस एंव यातायात महासंघ बस यूनियन धमतरी द्वारा खोला गया बस स्टेण्ड धमतरी में प्याऊ घर

*पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा “पुलिस प्याउ” खोलने के लिए उप पुलिस यातायात को दिये गए थे निर्देश*

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा द्वारा जिले में पदस्थापना उपरांत से शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लाने व आम नागरिको के सुविधा के लिए भी निरंतर कार्य कर रहे है जिनके द्वारा व्यवस्थित यातायात बनाने के उद्देश्य से नगर निगम अधिकारियों के साथ समन्वय कर मकई गार्डन में चौपाटी खुलवाया गया,नहरनाका मछली पसरा के पास मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया,मार्ग में अवारा घुमने वाले मवेशियों को धरपकड़ अभियान की शुरूवात कि गई जिससे आमजनों को दुर्घटना रहित सुगम यातायात मिल सके। आम नागरिकों को यात्रा के दौरान होने वाले असुविधा को देखते हुये बस यूनियन की बैठक लेकर यात्रियों की सुविधा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा गर्मियों में यात्रा के दौरान पीने के पानी के लिए यात्री भटकते है जिनकी सुविधा के लिए बस यूनियन के अध्यक्ष तथा सदस्यों से यातायात पुलिस के सहयोग से प्याऊ घर खोले जाने की इच्छा जाहिर किये थे जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 15.04.2022 को यातायात पुलिस एंव यातायात महासंघ बस यूनियन धमतरी के द्वारा बस स्टेण्ड में प्याऊ घर खोला गया ।
प्याऊ घर का उद्घाटन यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा द्वारा स्वय यात्रियों को पानी पिलाकर किया गया।
प्याऊ घर खोलने में बस यूनियन अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सदस्य गोविंद साहू , चम्पालाल , गोर्वधन सोनी , फाशीब मिर्जा,परवेज आदि का सहयोग रहा यातायात पुलिस आम नागरिकों,होटल संचालक से अपील करती है कि गर्मी को देखते हुये यात्रियों को मुफ्त में पानी पिलाये और अपने जीवन को सार्थक बनाये।

Related Articles

Back to top button