छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नववर्ष पर आज होगा भिलाई बंगाली समाज का सांस्कृतिक आयोजन

भिलाईनगर। भिलाई बंगाली समाज बीबीएस द्वारा नववर्ष (पयला बोइशाख) के अवसर पर 15 अपै्रल को शाम 7.30 बजे से ओपन एयर थियेटर, सिविक सेंटर भिलाई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कोलकाता के लोकप्रिय कलाकार मेखला दासगुप्ता व उनकी टीम द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन में शामिल होने भिलाई, भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी, दुर्ग सहित आसपास क्षेत्रों के लोगों से उपस्थिति की अपील की गई है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी है।