महावीर जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा विधायक व महापौर हुए शामिल विधायक और महापौर ने भगवान महावीर के रथ खींचकर की शोभायात्रा की शुरूआत
दुर्ग। भगवान महावीर की जयंती परंपरागत रूप से उल्लास पूर्वक आज गुरुवार को मनाई गई। दिगंबर जैन मंदिर कस्तूरबा बाल मन्दिर से जयघोष के बीच धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में अनुयायियों ने शामिल होकर भगवान महावीर के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। दिगंबर जैन सोसाइटी के तत्वावधान में कस्तूरबा बाल मंदिर से शुरू की गई दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित जयंती समारोह में जैन समाज के श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उपस्थित रही।
फूल-मालाओं से सजे भगवान महावीर के रथ के साथ शोभायात्रा की शुरुआत नगर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा रथ खींचने से हुई। इस मौके पर भगवान महावीर का जयघोष होता रहा। गाजे-बाजे की ध्वनि के बीच प्रस्तुत किए जा रहे भजनों पर लोग झूमते हुए चल रहे थे। बीच-बीच में जयघोष गूंज उठता था। श्रद्धालुओं के हाथों में भगवान महावीर के आदर्श वाक्य लिखे बैनर थे। इस अवसर पर राजस्व विभाग व बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,तनीष पाटनी समेत अन्य मौजूद थे। कस्तूरबा बाल मंदिर से शुरू किया गया दिगम्बर मन्दिर से होते हुए इंद्रिरा मार्केट,पटेल चौक,शनिचरी बाजार होकर गांधी चौक राम मंदिर समेत जगह-जगह यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। यात्रा जिधर से गुजरती सड़क की दोनों तरफ व छतों पर दर्शकों की भीड़ एकत्रित हो जाती। लगभग पाच सौ मीटर दूरी में दो पंक्तियों में फैली शोभायात्रा स्वानुशासित ढंग से आगे बढ़ रही थी। शोभायात्रा की दोनों पंक्तियों के दोनों तरफ स्वयं सेवक सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। इस बात का ध्यान दे रहे थे कि पंक्ति कहीं टूटे न और यातायात व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी
हर्षोल्लास के साथ मना महावीर जयंती
दुर्ग। आज भगवान महावीर का 2621 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस दौरान भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा में सकल जैन समाज के युवक युवतियों आज बड़ी संख्या में शामिल हुए, पूरे जोश के साथ भगवान महावीर के जयकारे एवं भक्ति गीत संगीत की धून के साथ ही थिरकते हुए शोभा यात्रा की शान बढ़ा रहे थे।