Uncategorized

निर्वाचित विधायक को 50 किलो फूल से सुसज्जिात पुष्पहार पहनाकर व 65 किलो लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ममता चंद्राकर क्षेत्र के मतदाताओं को आभार प्रकट करने प्रथम बार 28 दिसंबर को दिनभर दौरे पर रहीं। चंद्राकर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरुजपुरा, बनिया, डोंगरिया, नवापारा के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई। इस बीच इन ग्रामों के आमजन व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने नए विधायक का बाजे गाजे से भव्य स्वागत किया। ग्राम नवापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित विधायक को 50 किलो फूल से सुसज्जिात पुष्पहार पहनाकर व 65 किलो लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया। विधायक ममता चंद्राकर ने भी क्षेत्र की समस्त मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र जनता ने उनपर विश्वास किया और भारी मतों से विजयश्री दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव जिला किसान कांग्रेस ठाकुर राम वर्मा, सचिव जिला पिछड़ा वर्ग रामकुमार वर्मा, भगत वर्मा, हेमू साहू, केदार वर्मा, शोभाराम, आकिब खान, नेतराम जंघेल, भगवान सिंह पटेल, महेन्द्र कौशिक, जोहन खांडे, हिमलेष निर्मलकर, षेश बैस, योगेश्वर तिवारी, महेष सोनी, चोवा सोनी अन्य बहुत से दिग्गज कांग्रेसी कार्यकर्तागण, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button