निगम आयुक्त रघुवंशी ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक

कहा ठेका मजदूरों के वेतन प्रक्रिया में न करें विलंब
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सोमवार विभिन्न विषयों पर जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख की बैठक लेकर जनदर्शन, टीएल, जन चौपाल आदि की विषयवार समीक्षा की !
आयुक्त ने जोन आयुक्तों को सख्त निर्देश दिए कि ठेका मजदूरों के वेतन की प्रक्रिया में विलंब न करें, तय समय पर नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए वेतन भुगतान हो जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! जनदर्शन, टी.एल.,जन चौपाल आदि के प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय अवधि में गंभीरतापूर्वक करें, जो प्रकरण निराकरण योग्य है उन्हें त्वरित निराकरण करें! डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यों की मॉनिटरिंग जमीनी स्तर पर करने निर्देशित किया! नल कनेक्शन एवं वाटर मीटर के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं प्रगति को लेकर जल कार्य के कार्यपालन अभियंता पर नाराजगी जाहिर की! श्री रघुवंशी ने कहा कि वाटर मीटर सुरक्षित स्थानों पर लगे होने चाहिए ताकि चोरी की संभावना से बचा जा सके! सफाई व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा की गई सफाई में लगे वाहनों को बेहतर स्थिति में लाने के लिए वाहन विभाग को निर्देशित किया गया तथा ऐसे पुराने वाहन जो किसी उपयोग में लाए जा सकते हैं उन्हें सफाई कार्यो के लिए पुन: उपयोग में लाने के लिए कहा व जो अनुपयोगी वाहन है उन्हें विधिवत नीलामी किए जाने की प्रक्रिया अपनाने के आदेश दिए! जोन आयुक्त को इंधन बिल भुगतान निश्चित समयावधि में लॉग बुक एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करने तथा निदान का निराकरण समय पर गुणवत्तापूर्ण करने कहा!
समीक्षा बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टी पी लहरें, अधीक्षण अभियंता आरके साहू, समस्त जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे!