*रूपये व सट्टा – पट्टी एवं आबकारी एक्ट के मामले में 22 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त हुए*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा:- जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत दिनांक 12 अप्रैल 2022 को थाना परपोडी स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम तिरीयाभाठ का रहने वाला गौतम निषाद एवं परपोडी का रहने वाला सुल्तान खान आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर थाना परपोडी स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपी 1. गौतम निषाद पिता रमिलाल निषाद उम्र 30 साल साकिन तिरीयाभाठ थाना परपोडी 2. सुल्तान खान पिता सुबेदार खान उम्र 31 साल साकिन परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 2,570/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार दिनांक 12 अप्रैल 2022 को थाना साजा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति वर्मा किराना दुकान के सामने साजा में आम जगह पर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना साजा पुलिस स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी पन्ना महिलांगे पिता रामायण महिलांगे उम्र 32 साल साकिन सिरसा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 22 पौवा अंग्रेजी शराब (3,960ml) कीमती 2860/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।