आज बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर भिलाई में होगा मेला महोत्सव एवं महारैली का आयोजन -सुनील रामटेके
भिलाई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विगत 25 वर्षों से भी अधिक (कोरोना काल छोड़कर) 14 अप्रैल 2022 को डॉक्टर अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में दोपहर 12:00 बजे से राष्ट्र निर्माता डॉ अंबेडकर सार्वजनिक जयंती मेला महोत्सव एवं महारैली आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त महारैली में छत्तीसगढ़ सहित भिलाई में पहली बार संपूर्ण भिलाई अंचल से विभिन्न सामाजिक संगठनों में अल्पसंख्यकों, बौध्दों, अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ा वर्ग सहित सामान्य प्रबुद्ध वर्गों की रैली जिसमें सेक्टर 6, कोसा नगर, नेहरू नगर, मॉडल टाउन, कृष्णा नगर ,गौतम नगर, अंबेडकर ,नगर कैंप-1, शारदा पारा, खुर्सीपार आदि स्थानों से रैलियां जोकि विभिन्न मार्गों से सुपेला होकर डॉक्टर अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी देश की एकमात्र आदम कद कांस्य प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होंगे।
उपरोक्त मेला महोत्सव महारैली में देश के प्रमुख वक्ता गण एवं छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्रीगण एवं विधायक देवेंद्र यादव, दिलीप वासनीकर ( छग जाँच आयोग कमीश्नर) सहित अल्पसंख्यकों बौध्दों,अनुसूचित जाति ,जनजाति ,पिछड़ा वर्ग सहित सामान्य प्रबुद्ध वर्गों के सामाजिक जनसमुदाय एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे। जोकि छत्तीसगढ़ अंचल के लिए ऐतिहासिक हर्ष का विषय होगा। उपरोक्त डॉ अम्बेडकर प्रतिमा चौक सौंदरिकरन का कार्य प्रसिद्ध समाज सेवी आर्किटेक्ट अशोक धावले के मार्ग दर्शन में किया जा रहा हैं। उपरोक्त ऐतिहासिक अवसर पर समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था रहेगी साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
उक्त जानकारी सुनील हरिश्चन्द रामटेके, अध्यक्ष- प्रतिमा प्रबंध समिति एवं चेयरमेन, ऑल इंडिया एससी/एसटी फेडरेशन ने दिया। सुनील रामटेके ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति भिलाई एवं विभिन्न भिलाई की सहयोगी संस्थायें, दि बुद्धिस्ट सोसायटीऑफ़ इंडिया, भारतीय बौद्ध महासभा, बौद्ध कल्याण समिति छ.ग. ,बौद्ध महासंघ ,समता सैनिक दल, बीएसपी एससी /एसटी एसोसिएशन , सेल एससी /एसटी फेडरेशन, अम्बेडकर एक्जीक्यूटिव फेडरेशन , तथागत कल्याण समिति, अल्पसंख्यक समिति, चंद्रमणि बौद्ध विहार कैंप 1 एवं कृष्णा नगर , महामानव मल्टीपरपस सोसाइटी, सुगत बुद्ध विहार भिलाई , संत रविदास समाज भिलाई ,मेहर समाज छत्तीसगढ़, भिलाई , चर्च कमेटी भिलाई , करबला कमेटी भिलाई अंजुमन फैज-ए-आम भिलाई नगर ,ग्रीन लाईन वेल्फेयर सोसायटी भिलाई नगर ,
एवं समस्त मुस्लिम कमेटी भिलाई, नया सवेरा महिला संघ , गुरुद्वारा कमेटी भिलाई , समस्त गुरु घासीदास सतनामी समाज भिलाई एवं समस्त आदिवासी समाज भिलाई,अनु. जाति/जन जाति संगठनों को अखिल भारतीय परिसंघ, पंचशील बुद्ध विहार खुर्सीपार, समता सुरक्षा सेना दुर्ग, उडिय़ा समाज भिलाई, आंध्र माला समाज भिलाई, बंगाली समाज भिलाई, हल्बा आदिवासी समाज भिलाई, हाउसिंग बोर्ड बुद्ध विहार भिलाई, साहू समाज भिलाई ,कुर्मी समाज भिलाई शामिल होंगी।