देश दुनिया

दर्दनाक सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत, 2 बहनों से छिन गया इकलौता भाई

भिवानी. हिसार-राजगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव गैंडावास और लीलस के बीच एक दर्दनाक सड़क हादास हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई. ये हादसा भारी वाहन द्वारा कार को साइड से ओवरटेक करने की वजह से हुआ. इस वजह से कार को साइड से टक्कर लगने पर वह पलट गई. इस हादसे में दो बहनों का इकलौता भाई भी हमेशा के लिए छिन गया.इस दर्दनाक हादसे में बुद्धशैली गांव निवासी मंजीत और उसी के चचेरे भाई हितेश उर्फ मोनू और उनके दोस्त सिवानी के निवासी सन्नी कुमार की मौत हो गई. ये तीनों एक कार में सिवानी से गांव बुद्धशैली जा रहे थे. जैसे ही इनकी गाड़ी गैंडावास और लीलस के बीच पहुंची तो एक भारी वाहन न गाड़ी को साइड से ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान कार को साइड से टक्कर लगी और कार सड़क पर ही जा पलट गई.कार में सवार तीनों युवकों को गंभीर हालत में सिवानी के अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में मारा गया हितेश दो बहनों में इकलौता भाई था. उसकी दो छोटी बहनें हैं. उसके पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं. हितेश बीए प्रथम की पढ़ाई कर रहा था. इसी तरह बुद्धशैली का ही मंजीत भी पढ़ाई कर रहा था.नहीं खुले कार के एयरबैग

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार के एयर बैग नहीं खुले. अगर कार के एयर बैग खुल जाते तो शायद इनकी जान बच जाती. बुधवार दोपहर बाद भिवानी के नागरिक अस्पताल में तीनों दोस्तों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के बयान दर्ज कर इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button